Sushant Singh Rajput के निधन के बाद Actress Richa Chadha ने खोली कई मेकर्स की पोल | वनइंडिया हिंदी

2020-07-17 5

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Bollywood Actress Richa Chadha blogs on nepotism. Actor Richa Chadha has blogged about the nepotism debate, which was reignited after the death of actor Sushant Singh Rajput. The actor died by suicide on June 14, and Richa wrote that instead of discussing mental health, nepotism became the primary talking point.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर जमकर बहस हो रही है। कई लोगों ने इस बीच अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भी निशाने पर लिया कि वो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कुछ क्यों नहीं बोल रहीं। अब ऋचा ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने इन सभी मुद्दों पर अपनी बात रखी है। ऋचा ने लिखा है कि लोग मानसिक स्वास्थ्य पर बात करने के बजाय नेपोटिजम पर बात कर रहे हैं।

#SushantSinghRajput #RichaChadda #SushantSuicideCase